थैंक्यू डाक्टर
मेरा काम ही ऐसा है कि छोटे बच्चे मेरे पास आना पसंद नहीं करते हैं। जो आता भी है उसे जाने कितना बहला व फुसला कर उनके माता-पिता मेरे पास लाते हैं। मेरे क्लीनिक के आगन्तुक कक्ष तक तो अक्सर सब ठीक ठाक चलता है। पर डैंन्टल चेयर पर बैठते-बैठते करीब-करीब सभी बच्चे की सांसे थम सी जाती है।
एक दिन की बात है। एक व्यस्ततम दिन का कार्य निपटा कर मैं क्लीनिक से घर पहुंचा ही था। तभी मुझे लगा कि बाहर कोई आया है। मालूम करने पर पता चला कि एक महिला एक बच्ची के साथ खडी हैं। वे बच्ची को दिखाना चाहती थी। मैं बहुत थका हुआ था। थोडी देर आराम करने के बाद मुझे फिर देर रात तक शाम के मरीजों को देखना था। मुझे खीज सी आ गई थी। फिर भी मै यह सोच कर बाहर निकला कि मै उनको शाम को क्लीनिक में आने को कह दुंगा। बाहर निकलते-निकलते न जाने कहां से मुझे मां की नसीहतें याद आ गई। पहले दिन जब मैंने अपने घर में क्लीनिक खोली थी तो मां ने मुझसे कहा था ’ बेटा अपने घर व क्लीनिक से कभी किसी को निराश वापस मत भेजना यही तुम्हारी सफलता की कुंजी होगी’। यह विचार आते आते मेरी थकान न जाने कहां फुर्र हो गई ।
’ नमस्कार डाक्टर साहब। मैं असमय कष्ट देने के लिए क्षमा चाहती हूं। पर क्या करुं। मेरी बेटी कुछ देर पहले स्कूल में गिर गई थी। इसका सामने का दांत थॊडा सा टूट गया हैं। यदि आप देख लेते तो बडी कृपा होगी’। एक सधी आवाज में उन्होंने विनती की।
मैंने बच्ची का दांत देखा और उनसे कहा कि घबराने की कोई बात नहीं हैं। साथ ही हिदायत दी कि यदि दांत में ठंडा गरम लगे तो दिखाने चली आये और ध्यान रखे कि दांत काला न पड.ने पाये। यह कहके मैने एक कागज में कुछ दवाईयाॅ लिख कर उन्हे दे दी।
कुछ दिन बाद वह बच्ची अक्सर रिक्शे में बैठी मुझे स्कूल जाते दीखती थी। मै समझ गया कि उसका घर कही आस पास ही हैं। करीब एक दो माह के बाद वह महिला फिर एक दिन मेरे क्लीनिक में उस बच्ची का हाथ थामे आई। बच्ची कुछ रूआंसी सी थी। उन्होने पुरानी बात का ज्रिक करते हुए मुझे बताया कि दांत टूटी हुई जगह से हल्का सा काला पड.ने लगा हैं।
उनकी चिंता को दूर करते हुए मैने कहा,’ घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, दूध के इस दांत को तो टूटना ही हैं। बस इसे समय से पहले निकालना पड.ेगा। नया दांत फिर कुछ समय बाद अपने आप निकल आयेगा।
वह नन्ही बच्ची सौम्या हमारी बातों को बडे. ध्यान से सुन रही थी। उसने झट से अपने मुहॅं पर हाथ रखते हुए कहा, ’ अंकल मैं दांत नहीं निकलवाउगी। मुझे बहुत दर्द होगा।’
मै हंस पड.ा ।मैंने पूछा, ’बेटा तुम्हारा तो अभी तक एक दांत भी नही निकला हैं। फिर तुम्हंे कैसे मालूम के बहुत दर्द होता हैं?’
सौम्या बहुत देर तक चुप रहीं। कई बार पूछने पर उसने बताया कि यह बात घर से चलते समय उसके भाई ने उसे बताई थी। तब मैंने कहा कि उसे भाई ने उससे झूट कहा हैं। उसके विल्कुल दर्द नहीं होगा। उसने बडी मुश्किल से अपना मुहॅं खोला। इंजेक्शन की सुई देखते-देखते उसकी आॅंखे डब डबा उठी। फिर मेरे इंजेक्शन लगाने की कोशिश को उसने एक झटके में अपना हाथ चला कर विफल कर दिया। इंजेक्शन की सुंई टेड.ी हो गई। आखिरकार हार मानकर उसकी मां उसे लेकर वापस चली गई क्योंकि फिर सौम्या ने अपना मुहॅं खोला ही नहीं।
लेकिन सौम्या के इस प्रकार चले जाने से समाधान तो होना नहीं था। मजबूरन कुछ समय बाद सौम्या को दोबारा मेरे पास पड.ा। अब दांत काफी नीचे तक खराब हो चुका था। उसका निकालना अब अति अवश्यक था वर्ना इंफैक्शन जड़ तक बढ़ सकता था। मैंने सौम्या की हिम्मत बढाते हुए कहा, ’बेटे तुम्हारे बिल्कुल दर्द नहीं होगा। तुम कुर्सी के दोनों डन्डों को जोर से पकड. कर रखो । मैं दवाई लगा देता हूं। यदि दवाई लगाने में दर्द हो तो तुम हाथ हिला देना। मै समझ जाउगा। इसके बाद हम सोचेगें दांत उखाड.ना हैं कि नहीं?’
सौम्या ने मेरे चेहरे को ध्यान से देखा। शायद वह यह पढने की कोशिश कर रही थी कि मै उससे सच बोल रहा हूं या झूट ? फिर उसने एक नटखट मुस्कान के साथ हाथ बढाते हुए कहा, ’ तब करिए प्रौमिस ! आप दांत नही उखाडे.गे ! ’
"प्रौमिस बेटे। ’ मैंने अपने गले को छूते हुए कहा।
सौम्या ने ज्यों ही अपना मुहॅं खोला, मैंने फुर्ती से दाए हाथ में छुपाया हुआ इंजैक्शन उसे लगा दिया। मैं जानता था कि सौम्या को मात्र सुईं का भय सता रहा था अन्यथा एनैस्थिसिया के इंजैक्शन का दर्द तो साधारण इंजैक्शन से भी कम होता हैं। सौम्या जोर से रोने लगी। दर्द नहीं वह घवराहट का रोना था। अतः मैंने सौम्या के हाथ में एक दांत का टुक्डा रखते हुए कहा, ’ तुम झूट मूठ रो रही हो। दांत को दवाई लगते ही अपने आप निकल आया और अब तुम्हारे कोई दर्द नही हो रहा हैं।’
सौम्या एक मिंनट को अचकचा गई। उसने उलट पुलट कर दांत देखा। फिर पाया कि वास्तव में उसके कोई दर्द नहीं हो रहा था। फिर वह क्यों रो रही हैं ? उसने रोना हल्का कर दिया। फिर उसने अपनी मां व मेरे चेहरे की ओर देखा। दोनों के चेहरो पर हल्की सी मुस्कराहट को देख कर वह समझ गई कि उसको धोखा दे दिया गया हैं। वह आश्चर्यचकित थी कि बिना दर्द के उसका दांत कैसे बाहर निकल गया अतः अब वह दुगने वेग से रोने लगी। कुछ देर समझाने के बाद वह शांन्त हो गई। अब तक मेरा इंजैक्शन काम कर चुका था। दांत की जडे. सुन्न हो चुकी थी। मैं जानता था कि अब दांत निकालने पर सौम्या को को कोई दर्द नहीं होना था। मैने सौम्या से पानी का कुल्ला करने को कहा। फिर दांत की जड. में रूई लगाने के लिए मुहं खॊलनॆ को कहा। सौम्या की हिम्मत वापस आ गई। उसने दोवारा मुहॅं खोल दिया। अब मैने बडी आसानी से उसका खराब दांत उखाड. कर बाहर कर दिया। सौम्या थोड.ी घबराई जरूर पर असली काला दांत अब उसके हाथ में था।
’ यह क्या हैं अंकल ? ’ उसने आश्चर्य से पूछा।
’ बेटे, यह हैं तुम्हारा असली काला दांत जो गिर जाने से टूट गया था।’ मैने हंस कर उत्तर दिया था।
’ तो वह पहले वाला दांत ? ’ वह धीरे से बुदंबुदाई और फिर नाराज होकर बोली, ’ अंकल, आपने दो बार मुझसे झूठ बोला हैं। साथ ही साथ आपने अपने प्रैामिस को भी तोड.ा हैं। जाइऐ मै आपसे बात नही करती।’ वह रूठ कर बोली।
थोड.ी देर बातचीत के बाद उसकी मां वापस जाने को मुड़ी। उन्हॊने सौम्या से कहा, ’ बेटा अंकल से थैक्यू कहो। देखो तुम्हारा दांत ठीक हो गया।’
पर नाराज सौम्या ने बार बार कहने के बाद भी थैक्यू नहीे कहा। फिर अंत में बोली, ’ अंकल झूठ बोलते हैं और अपना वादा भी तोड. देते हैं। मैं इनको थैक्यू नहीं कहूंगी।’
मैं मुस्करा कर रह गया। उनके जाने के बाद मैं अपने काम में व्यस्त हो गया। इसके बाद सौम्या मुझे कई बार रिक्शे से स्कूल जाती दिखती रहती थी। पर जब भी उसका रिक्शा मेरे पास से गुजरता तो वह किसी बच्चे की ओट में छिप जाती। कभी कभी मुझे लगता था कि सौम्या से झूठ बोलकर कहीं मैने गलती तो नहीं की थी ? आखिर एक छोटी घटना से बच्चे का दिल इतना टूट सकता हैं, मै सोच भी नही सकता था।
इस बात की बीते छह-सात महीने हो गए थे।एक दिन मैं क्लीनिक में काम कर रहा था। तभी भड.ाक की आवाज के साथ क्लीनिक का दरवाजा खुला। मैंने देखा सौम्या दौड़ी चली आ रही हैं। मैंने नाराज होकर कहा, ’ यह क्या बदतमीजी हैं बेटे, दरवाजा इस तरह खोलते हैं ?’
"अंकल आप अपना सिर नीचे करिए। मुझे कान में एक जरूरी बात कहनी हैं।’ सौम्या ने एक मधुर आवाज में कहा। मैंने अपना कान नीचे कर दिया। सौम्या ने कान में कुछ न कहकर, धीरे से मेरे गाल को अपने नन्हे होठों से चूम लिया। फिर एक लिफाफा मेरे हाथों में थमा दिया।
’ यह क्या हैं सौम्या ? ’मैने आश्चर्य से पूछा।
’खोलकर तो देखिये अंकल।’ सौम्या ने उत्तर दिया।
लिफाफे के अन्दर सौम्या के द्वारा बनाया हुआ एक कार्ड था। जिसमे बड़े-बडे़ अक्षरों में लिखा था। ’थैक्यू डाक्टर।’
मेरे लिफाफा खेालते-खेालते सौम्या वापस भाग चली थी। मैंने सौम्या की ओर देखते हुए आवाज लगाई। ’ यह किसलिए सौम्या ? ’
मेरे प्रश्न पूछने तक वह दरवाजे के पास पहंुच चुकी थी। उसने पलट कर मेरी ओर देखा। फिर मुस्कुराते हुए अपनी अंगुली से छोटे से निकलते हुए दांत पर इशारा करके बोली, ’ इस सुन्दर दांत के लिए अंकल।’ दूसरे ही क्षण वह वह भड़ाक से दरवाजा बंद करके बाहर चली गई।
’यह सब क्या चक्कर था डाॅक्टर ? ’ मेरे मरीजों व सिस्टर ने एक स्वर में आश्चर्य से मुझसे पूछा।
’आप लोग नहीं समझेगें। एक नन्हें मरीज ने मुझे माफ ही नहीं किया वरन् मेरे विश्वास को कई गुना बढ़ा दिया हैं।’ मैने मुस्कराते हुए कहा और दुगने उत्साह से अपने काम में लग गया।
हम परों से नहीं होसलों से उड़ा करते हैं
PURCHASE MY BOOK:
कितना सच? कितना झूठ?? at:
http://pothi.com/pothi/node/79
2 टिप्पणियां:
बहुत अच्छी लगी यह कहानी। काश ऎसा नन्हा मरीज़ हर डॉक्टर को मिले, और वह दोगुने उत्साह से काम में लग जाये...।
सौम्या का मुस्कुराता चेहरा और प्रगट होता छोटा सा दांत एक डाक्टर को कितनी तसल्ली दे सकता है, कहानी में यह चित्र सजीव हो उठा है.
एक टिप्पणी भेजें