आदरणीय योगी जी,
मैने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार के फेवर में अनेक फेसबुक पोस्ट लिखे थे जो शायद पसंद किये गए। पर चुनाव के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को आशातीत विजय से प्रतिष्ठित देखकर भविष्य के प्रति चिन्ता जताई थी। आदमी लालची है। वह क्षणिक लालच में अपना भविष्य बिगाड़ लेता है।
बीजेपी का एक बड़ा वोटिंग वर्ग गांव से आता है जो किसान, गरीब व पिछड़ा है। इनको अपने ऋण, जमीन व अन्य कारणों से तहसील में जाना ही पड़ता है। यदि यह कार्य गांव स्तर पर ही हो जायें तो निश्चित रूप से इनका विश्वास पार्टी की ओर बढ़ेगा। अब गांव स्तर पर बीजेपी के पढ़े लिखे नौजवानों को फ्रेंचाइजी के रूप में रखा जाए जो ऑनलाइन एप्पलीकेशन को एक नॉमिनल फीस लेकर प्रोसेस करें और तहसील को जिम्मेदार बनाया जाए कि वे एक निश्चित अवधि में इनके द्वारा प्रोसेस एप्पलीकेशन के आधार पर आवश्यक सर्टिफिकेट प्रेषित करे। इससे भ्रष्टाचार कम होगा, लोगों को आजीविका मिलेगी, समय की बचत होगी और हमको ख्याति!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें